14/01/2023
पुलिस ने यातायात के नियमों की जानकारी दी


चम्पावत। लोहाघाट पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों को जागरुक किया। इस दौरान उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने की चालकों को जानकारी दी। एसओ मनीष खत्री के दिशा निर्देशन पर एसआई मनोज कुमार सिंह ने खेतीखान तिराहे, पुल्ला तिराहे में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने बगैर हेलमेट के प्रयोग पर होने वाले नुकसान के बारे में बताया। पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए वाहन को तेज गति से न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, धुंध के दिनों में डिपर और रिफ्लेक्टरों का प्रयोग करने और वाहनों को ओवरटेक न करने जैसी सलाह देते हुए जागरुक किया जा रहा है। यहां लाल सिंह अधिकारी, तुलसी भट्ट, हेम मेहरा, दया आदि रहे।