पुलिस ने लौटाये 2 लाख 50 हजार मूल्य के खोये हुये मोबाइल फोन

चमोली। चमोली पुलिस ने लोगों के गुम हो गये 10 मोबाइलों को उनके अधिकृत उपभोक्ताओं को लौटा दिया है। इन सभी मोबाइल का मूल्य लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए आंका जा रहा है। लोगों द्वारा उनके फोन गायब होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्रों के आधार पर खोये हुए मोबाइलों की सर्विलांस के माध्यम से छानबीन शुरू की गयी। जिस पर 10 मोबाइलों को आईएमईआई के आधार पर विभिन्न स्थानों से रिकवर किये गये। पुलिस ने पूर्व में 8 फोन मोबाइल धारकों को भी उनके खोये फोन लौटाये हैं। पुलिस टीम में का. चन्दन नागरकोटी और का. राजेन्द्र रावत शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!