अल्मोड़ा: पुलिस लाइन में रही गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की धूम
अल्मोड़ा। राष्ट्र के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज 26 जनवरी को प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाइन अल्मोड़ा में ध्वजारोहण कर उपस्थित समस्त पुलिस बल को गणतंत्र दिवस की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा विशिष्ट सेवाओं के राष्ट्रपति पुलिस पदक, राज्यपाल पुलिस पदक एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाए गए। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा इस अवसर पर स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि राष्ट्र की उन्नति में प्रत्येक का योगदान अहम हैं आपके अच्छे कार्य हमेशा आपको गौरवान्वित करते है इसलिए सभी को अपने कार्यों/दायित्वों का पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से पालन कर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।
इसके उपरांत पुलिस लाइन अल्मोड़ा के परेड ग्राउंड में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी कैबिनेट मंत्री डा0 धन सिंह रावत द्वारा गणतंत्र दिवस की भव्य परेड का निरीक्षण करने के उपरांत ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व ओशिन जोशी, सीओ आँपरेशन अल्मोड़ा द्वारा किया गया। इस भव्य रैतिक परेड में महिला पुलिस, पुरुष पुलिस, पुरुष होमगार्ड व NCC की तीन टोलियां एवं SSB रानीखेत के बैंड के अतिरिक्त, एचपीयू, यातायात पुलिस, इण्टरसेप्टर वायरलेस, फायर सर्विस, डायल-112, एसडीआरएफ, मोबाईल फोरेन्सिक यूनिट, एएनटीएफ अल्मोड़ा द्वारा भी अपने-अपने वाहनों से प्रतिभाग किया गया। भव्य रैतिक परेड के उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित जनों को गौरा शक्ति के बारे में जागरुक किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की गई। मुख्य अतिथि द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले गुड सेमिरिटन, परेड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जवानों, अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों व उत्कृष्ट झाकियों को सम्मानित किया गया।
अल्मोड़ा यातायात पुलिस के जवान गोपाल जोशी की 09 वर्षीय पुत्री निधि जोशी द्वारा मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी व एसएसपी अल्मोड़ा को स्वयं द्वारा बनाये गये उनकी स्केच को भेट किया, जिलाधिकारी द्वारा बालिका का उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए परेड में लगाये गये अल्मोड़ा पुलिस का आई स्पोर्ट वूमन सेफ्टी, सेल्फी स्टेण्ड भी आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमें मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने भी सेल्फी ली। कार्यक्रम का मंच संचालन विभु कृष्णा, महिला आरक्षी गार्गी रानी व हेड कांस्टेबल आनन्द कनवाल द्वारा किया गया। भव्य परेड/आयोजित कार्यक्रमों का अल्मोड़ा पुलिस द्वारा अपने फेसबुक पेज अल्मोड़ा पुलिस उत्तराखण्ड के माध्यम से लाईव प्रसारण किया गया था जिसे हजारों लोगों द्वारा देखकर सराहा गया।
यहाँ कार्यक्रम में विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, जिलाधिकारी वन्दना सिंह, कुलपति एसएसजे विश्व विद्यालय डा0 जगत सिंह बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी, कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, रमेश बहुगुणा, कमाण्डेण्ट एसएसबी, कर्नल एनसीसी, सीएमओ अल्मोड़ा, एडीएम अल्मोड़ा, एसडीएम अल्मोड़ा, सीओ अल्मोड़ा, सीओ संचार, जिला कमाण्डेण्ट होमगार्डस सहित जिले के समस्त विभागाध्यक्ष/जनप्रतिनिथि, गणमान्य सम्भ्रान्त नागरिक व जिले के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।