अल्मोड़ा: राम नवमी के सुअवसर पर ‘नवरात्रि नारी शक्ति उत्सव’ का आयोजन


अल्मोड़ा। राम नवमी के शुभ अवसर पर आज 30 मार्च को रामशिला मन्दिर मल्ला महल, अल्मोड़ा में “नवरात्रि नारी शक्ति उत्सव” का आयोजन संस्कृति विभाग, अल्मोड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन तहसीलदार, अल्मोड़ा कुलदीप पाण्डे एवं गुंजन पाण्डे द्वारा रामशिला मन्दिर मल्ला महल, अल्मोडा में कन्या पूजन कर किया गया।

कार्यक्रम में नयननाथ रावल एवं संतराम तथा आन्नदी देवी को कुमाऊँ की लोक कला / लोक गीत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भातखण्डे हिन्दूस्तानी संगीत महाविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा श्रीराम और दुर्गा पर आधारित कथक, भरतनाट्यम एवं संगीत आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कथक नृत्य का निर्देशन चंचल तिवारी, भरतनाट्यम का पूजा अन्डोला एवं गायन का जीवन चन्द्र द्वारा किया गया। तबले पर संगत राजेन्द्र नयाल, सुनील कुमार, ऋतु जोशी एवं प्रदीप द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन मीता उपाध्याय द्वारा किया गया।

हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा रामशिला मन्दिर में पूजना अर्चना की गई, साथ ही संस्कृति विभाग द्वारा कन्या पूजन में प्रतिभाग किया गया। भातखण्डे संगीत महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ़ उठाया। इस मौके पर क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ चन्द्र सिंह चौहान, तहसीलदार बेरीनाग दिनेश कुटोला, शिवराज सिंह बिष्ट, जन्मेजय तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, रेखा तिवारी, भवान सिंह, दीपक कुमार, अर्जुन सिराड़ी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version