पुलिस कार्मिक प्रोन्नत परीक्षा हुई सम्पन्न

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर में पुलिस उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल प्रोन्नत परीक्षा आयोजित की गई। रविवार को परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई गई। इसमें कुल 830 पुलिस कार्मिक परीक्षा में शामिल हुए। रविवार को एसएसजे विवि में आयोजित परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक पहली पाली में उपनिरीक्षक पद के लिए कुल 446 कार्मिक रजिस्टर थे। इसमें से 425 ने परीक्षा दी। जबकि 21 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी वाली दिन में 2 से शाम 4 बजे तक संपन्न कराई गई। इसमें हेड कांस्टेबल के लिए कुल 426 कार्मिकों में से 405 उपस्थित रहे, जबकि 21 अनुपस्थित रहे। आयोग प्रतिनिधि सतीश उप्रेती ने बताया कि एसएसजे में बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के पुलिस कार्मिकों की परीक्षा हुई। परीक्षा कराने में एडीएम बीएल फिरमाल, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह और तहसीलदार संजय कुमार कोहली, एसआई सौरभ भारती आदि मौजूद रहे।