पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, असिस्टेंट कमांडेंट के शहीद होने की खबर

बीजापुर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में सीआरपीएफ 168 बटालियन के जवानों और माओवादियों की बीच मुठभेड़ हो गई है, इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ 168 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट के शहीद होने की खबर आ रही है ।
बीजापुर एसएसपी कमलोचन कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल के जंगलों में गश्त सर्चिंग पर निकली सीआरपीएफ 168 बटालियन के जवानों और माओवादियो के बीच मुठभेड़ हो गई है, इस मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की शहीद हो गए हैं , वही एक जवान के घायल जख्मी भी बताया जा रहा है । घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल लाये जाने की तैयारी की जा रही है ।


error: Share this page as it is...!!!!