पीएम मोदी से नहीं डरता, रात में 30 सेकेंड में ही आ जाती है नींद : राहुल

राहुल गांधी ने कहा

चेन्नै, 28 फरवरी (आरएनएस)। तमिलनाडु विधानसभा चुनावों की तारीख के ऐलान के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री ई. पलानिस्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका रिमोट कंट्रोल पीएम नरेंद्र मोदी के पास है। राहुल ने यह भी कहा कि पीएम मोदी से नहीं डरने की वजह से रात में चैन की नींद सोते हैं। तमिलनाडु के थूथुकुडी में प्रदेश की 3 दिवसीय यात्रा की शुरुआत करते हुए राहुल ने कहा, मैं रात में सोने जाता हूं तो मुझे 30 सेकेंड के अंदर ही नींद आ जाती है क्योंकि मैं मिस्टर मोदी से नहीं डरता। तमिलनाडु के सीएम को कितना समय लगता है? वह रात में ठीक से सो नहीं सकते क्योंकि वह ईमानदार नहीं है। अब मुख्यमंत्री बेईमान हैं, इसलिए वह मिस्टर मोदी के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी को यह लगता है कि सीएम के करप्ट होने की वजह से वह तमिलनाडु के लोगों को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। मिस्टर मोदी को लगता है तमिलनाडु उनके टेलीविजन की तरह है। वह उठेंगे और रिमोट से जो भी चाहेंगे, कर लेंगे। वह वॉल्यूम बढ़ा देंगे तो सीएम तेज आवाज में बोलने लगेंगे और कम कर देंगे तो धीमी आवाज में। उन्हें लगता है कि वह तमिलनाडु के लोगों को कंट्रोल कर सकते हैं लेकिन लोग रिमोट से बैटरी हटाकर इसे फेंकने जा रहे हैं।
उन्होंने मजदूरों के हवाले से कहा कि हम जो नमक यहां इक_ा कर रहे हैं उससे कोरोना के खिलाफ जंग में मदद मिल रही है। नमक इक_ा कर इसे दवा के लिए भेजा जाता है, इससे मैं केवल नमक इक_ा नहीं कर रहा हूं, बल्कि देश को कोरोना से बचा रहा हूं। यह आपके राज्य की खूबसूरती है।