प्लास्टिक मुक्त हो प्रसाद की पैकिंग : डीएम

रुद्रप्रयाग। भगवान केदारनाथ के दर्शनों पर आने वाले तीर्थयात्रियों को गुणवत्तायुक्त प्रसाद देने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारी एवं महिला स्वयं सहायता समूह की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। बैठक में अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में उत्पादित हो रहे उत्पाद का किसानों को उचित दाम मिलना चाहिए। साथ ही जनपद के पंजीकृत महिला समूहों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर दिए जाएं। ताकि उनकी आर्थिकी को मजबूत किया जा सके। प्रसाद के लिए जो भी कार्रवाई की जानी है उसे समय पर किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रसाद पैकेजिंग में प्लास्टिक का किसी भी दशा में प्रयोग न किया जाए। प्रसाद के वितरण के लिए मंदिर समिति, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं जिला पर्यटन विभाग एवं संबंधित समूहों के पदाधिकारियों के बैठक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्रसाद की गुणवत्ता की चेकिंग के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ नरेश कुमार, परियोजना निदेशक केके पंत, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एचसी हटवाल, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चैधरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।


शेयर करें