14/04/2024
बौख टिब्बे पर आछरी-मातरी की पूजा की
उत्तरकाशी(आरएनएस)। नौगांव प्रखंड के अंतर्गत ग्राम सभा भाटिया के ग्रामीण द्वारा बाबा बौखनाग टिब्बे पर हर वर्ष की भांति विधि विधान से आछरी एवं मातरी की पूजा-अर्चना की गई। क्षेत्र की खुशहाली, ओलावृष्टि और अत्यधिक बरसात से फसलों को बचाने के उद्देश्य को लेकर बाबा बौखनाग टिब्बे पर हर साल आछरी, मातरी और देव परियों की पूजा-अर्चना की जाती है। जहां टिब्बे पर बाबा बौखनाग मंदिर के गर्भगृह शिवलिंग में भी पंडितों के द्वारा विधि विधान के अनुसार हवन इत्यादि पूजा अर्चना की जाती है। बाबा के पुजारी सदियों से चली आ रही परंपरा को निभाते आ रहे हैं। इस अवसर पर पंडित मुंशीराम डिमरी, कीर्तिमणी डिमरी, सुबोध डिमरी, सुरेश राणा, मनीष रावत, बुद्धि सिंह, विक्की रमोला सहित गांव के पंडितों के द्वारा विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई।