मकान में लगी आग, सामान जलकर राख, परिवार ने बचाई भागकर जान

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  पुरोला के हुडोली ग्राम पंचायत के गैंडा गांव में बुधवार रात एक दो मंजिला आवासीय भवन में आग लग गई। सूचना पर पुरोला पुलिस और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भवन और उसमें रखा जरूरत का सामान जलकर राख हो चुका था। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार रात आठ बजे अरविंद राणा व उपेंद्र राणा के ग्राम पंचायत हुडोली के गैंडा गांव स्थित दो मंजिला आवासीय भवन में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि परिवार के लोगों ने बाहर भाग कर जान बचाई। गांव में ही एक शादी समारोह चल रहा था।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version