पिथौरागढ़ में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन कर मांगी नौकरी
पिथौरागढ़। नौकरी बहाली को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने शासन-प्रशासन पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। कहा कि सरकार अपनी जरूरत के अनुसार उनकी नियुक्ति कर रही है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री पर वादा खिलाफी का भी आरोप लगाया। कहा कि पूर्व में नियुक्ति के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें समायोजित करने की आश्वासन दिया था, लेकिन छह माह पूर्ण होने के बावजूद इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है। कांग्रेस ने भी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को समर्थन दिया है। शनिवार को नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में कांग्रेस वरिष्ठ नेता व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेंद्र लुंठी के नेतृत्व में संविदा स्वास्थ्य कर्मी एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। लुंठी ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही है। कोरोना के खतरे के बीच इन कर्मचारियों ने पूरी ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन किया। अब सरकार ने हटा दिया है। इससे युवाओं के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। लुंठी ने कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र ही कर्मचारियों की नौकरी बहाल नहीं की तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। संविदा स्वास्थ्य कर्मी संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार फुलेरा सहित बृजमोहन भट्ट और कुंडल सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार उनके साथ मजाक कर रही है। जब सरकार को उनकी जरूरत होती है तब उन्हें नौकरी पर रख दिया जाता है।