धारचूला में कैंडल मार्च निकालकर अंकिता को दी श्रद्धांजलि

पिथौरागढ़। पौड़ी की अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या के विरोध में नगर के गांधी चौक में सामाजिक कार्यकर्ता नन्दा बिष्ट के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी और शोक सभा की। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नन्दा बिष्ट ने अंकिता के गुनहगारों को शीघ्र फांसी देने के साथ प्रदेश सरकार से बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाने की मांग की। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा, सभासद प्रेमावती कुटियाल, बबिता सनवाल, कौशल्या राणा, इंद्रा देवी, नेहा, ऊषा बिष्ट, महक, रूप सिंह दानू, रामू रोकाया सहित कई लोग मौजूद रहे।


Exit mobile version