पिथौरागढ़ के जिला कार्यक्रम अधिकारी के दून स्थित मकान में चोरी

देहरादून पिथौरागढ़ में तैनात जिला कार्यक्रम अधिकारी के दून स्थित आवास में चोरी हो गई। चोर खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर से टोंटियां, और कीमती सामान चुरा ले गए। मौके पर कई कीमती सामान तोड़े भी गए। तहरीर पर पटेलनगर थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी पिथौरागढ़ संजय गौरव का मकान पटेलनगर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में है। हाल का में उनका मकान बंद था। शनिवार को वह पिथौरागढ़ से वापस अपने आवास पर पहुंचे। यहां देखा तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोर अंदर से बाथरूम, किचन, ड्राइंग रूम आदि की टोंटियां, दरवाजों के लॉक, इनवर्टर बैटरा चुरा ले गए। घर में रखे लॉकर भी चोरों ने तोड़ दिया। इस दौरान जो भी कीमती सामान मिला, उसे उठाकर ले गए। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि जिला कायक्रम अधिकारी की तहरीर पर उनके मकान से चोरी को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश कर रही है।