10/02/2022
फोन पर पैसे की डिमांड कर गोली मारने की धमकी
रुड़की। शहर के एक व्यक्ति को फोन पर गाली गलौच के साथ पैसे मांगने और गोली मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिन फोन नम्बर से बातचीत हुई थी उस नम्बर के रिकार्ड पुलिस खंगाल रही है। सिविल लाइंस कोतवाली को पंकज जिंदल निवासी सोलानीपुरम ने तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को एक व्यक्ति का फोन आया था। ग्राहक बनकर बात की गई और एसी के रेट लेकर मिलने के लिए बुलाया गया था। वह सोलानीपुरम में मिलने गया। आरोप है कि इस दौरान उन्हें गाली गलौज कर गोली मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है। जिस नंबर से फोन आया था पुलिस उस नंबर की भी कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दिलीप यादव निवासी रुड़की के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।