फाइज़र कंपनी के टीके में एलर्जी का खतरा

कोरोना टीका

नई दिल्ली (आरएनएस)। अमेरिका की कंपनी फाइज़र जिसके द्वारा कोरोना का टीका निर्मित किया गया है, इसे लगाने वाले लोगों में एलर्जी की समस्या ज्यादा आ रही है। अमेरिका में 30 करोड़ लोगों तक कोरोना वैक्सीन का टीका पहुंचाने वाले अभियान के ऑपरेशन वॉर्प स्पीड के चीफ साइंटिफिक एडवाइजर डॉक्टर मॉन्सेफ ने यह जानकारी दी है। डॉक्टर मॉन्सेफ ने बताया है कि फाइजऱ-बायोनटेक की बनाई कोरोना वैक्सीन से लोगों में एलर्जी की समस्या देखी जा रही है जो कि उम्मीद से ज्यादा है। इस वैक्सीन से कुल आठ लोगों में एलर्जी की समस्या देखी गई है। इनमें से छह अमेरिकी हैं और दो यूके के हैं। हालांकि इस टीके वैधानिक मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!