पेयजल निगम ने दिए ठेकेदार को पुरानी लाइन जोड़ने के निर्देश
विकासनगर। चकराता ब्लॉक के सीमांत क्षेत्र लाखामंडल के समीप बसे गाता गांव में ठेकेदार की ओर से नई पानी की लाइन बिछाने के लिए पुरानी लाइन तोड़ने के मामले में ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पेयजल निगम ने ठेकेदार को तत्काल पुरानी लाइन जोड़ने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निगम ने ठेकेदार को नई लाइन का कार्य अगले आदेश तक बंद करने को कहा है। ऐसा न करने पर ठेकेदार को अनुबंध खत्म करने की चेतावनी दी गई है। दरअसल, ग्राम सभा कांडी च्यामा गाता के अंतर्गत आने वाले गाता गांव के लिए उत्तराखंड पेयजल निगम पुरोड़ी ने वर्ष 2004-05 में गोलियो खड्ड से पाइप लाइन बिछाई थी। इससे गांव को पेयजल आपूर्ति हो रही थी। इसकी देखरेख भी ग्रामीण ही करते थे। लेकिन पंद्रह दिन पहले जल जीवन मिशन के तहत नई पाइप लाइन बिछाने का ठेका विकासनगर की एक कम्पनी को मिला। नई लाइन बिछाने के लिए ठेकेदार ने ग्रामीणों को बिना बताए पुरानी लाइन तोड़ दी, साथ ही लाइन पर बने चेंबर भी ठेकेदार ने क्षतिग्रस्त कर दिए। इससे गाता गांव में लोगों के सामने पेयजल का संकट खड़ा हो गया। आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को ठेकेदार के खिलाफ थाना चकराता में तहरीर दी थी। साथ ही तहसीलदार से भी इस संबंध में वार्ता कर समस्या के समाधान की मांग उठाई थी। इसके बाद बुधवार को पेयजल निगम ने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए नई लाइन का कार्य अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए है। साथ ही पुरानी लाइन को जोड़कर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने को कहा गया है। अधिशासी अभियंता जल निगम पुरोड़ी डाकपत्थर रविंद्र बिष्ट ने कहा कि ऐसा न करने पर ठेकेदार का अनुबंध निरस्त कर दिया जाएगा।