ई वॉलेट पर रुपये भेजने का झांसा देकर ठगी

देहरादून। साइबर ठग ने परिचित बनकर युवती के खाते से 98 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़िता की तहरीर पर डालनवाला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिवानी रानी निवासी अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। कहा कि उनके पिता यादराम सिंह के मोबाइल पर एक कॉल आई। उसने पिता का परिचित बनकर बात की। कहा कि उसे उनके घर के पास रहने वाले एक व्यक्ति के दस हजार रुपये चुकाने हैं। बोले की वह उनके खाते में भेज रहा है। इसके लिए गूगल पे नंबर मांगा। यादराम ने अपनी बेटी का नंबर दे दिया। इसके बाद आरोपी ठग ने शिवानी के गूगल पे पर एक नोटिफिकेशन भेजा। पीड़िता ने उस पर क्लिक किया तो इसके बाद उसके खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 98 हजार रुपये कट गए। इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।