पेयजल के नाम पर जाखनदेवी में हो रही गंदे पानी की आपूर्ति

अल्मोड़ा। लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) ने जाखन देवी क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि आजकल जाखन देवी में जो पेयजल की आपूर्ति हो रही है वह काफी गंदा आ रहा है। यहां पर लोगों को पीलिया की शिकायत मिल रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पानी को छानकर और उबालकर ही सही से पीने के लिए उपयोग में लें। कुछ दिन पूर्व जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता द्वारा पानी की पाइप लाइन को जिसमें गंदा पानी आ रहा था सही कराया गया लेकिन आजकल भी इसमें गंदा पानी आ रहा है। जिससे कि देखा जा रहा है कि वहां पर काफी लोगों को पीलिया की शिकायत हो रही है इसके लिए लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) ने बताया कि कल सोमवार उसके विषय में जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की जाएगी एवं पानी की गुणवत्ता बारे में वार्ता की जाएगी ताकि लोगों को साफ एवं स्वच्छ पानी मिल सके एवं बीमारी से इसका बचाव किया जा सके।