पेयजल आपूर्ति को लेकर प्रस्तावित आंदोलन आश्वासन के बाद स्थगित

श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत लक्षमोली-हडिमधार पेयजल योजना से जलापूर्ति न होने से गुस्साए क्षेत्रीय विकास एवं संघर्ष समिति ने जल संस्थान की ओर से मिले आश्वासन पर 21 जनवरी से प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर दिया है। समिति का कहना है कि यदि जल संस्थान अपने आश्वासन पर खरा नहीं उतरता है तो 15 फरवरी से आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विकास एवं संघर्ष समिति को समस्याओं के समाधान को लेकर जल निगम व जल संस्थान की ओर से सकारात्मक आश्वासन दिया गया है। समिति के अध्यक्ष पितांबर दत्त बलूनी व मीडिया प्रभारी अजय सेमवाल ने कहा कि जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नरेश पाल ने योजना के फेज-2 के प्राक्कलनप पर निर्माण कार्य किए जाने तक पूर्व निर्मित पेयजल योजना पर सुचारू जलापूर्ति हेतु योजनाप के इंफिल्ट्रेशन वेल पर वैकल्पिक व्यवस्था हेतु 100 एमएम व्यास या उससे अधिक व्यास के पाइप को बिछाने के लिए 14 फरवरी तक कार्य पूर्ण किए जाने की बात कही। साथ ही योजना के ग्रेविटी स्रोत त्यूणा गदेरे से बिछाई गई पाइप लाइन से भगदोरी खाल टैंक पर बाईपास करने को लेकर एक सप्ताह के अंतर्गत योजना से सबंधित अभियंता एवं समिति के सदस्यों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर तकनीकी पहलू पर निर्णय लिए जाने की बात भी कही गई है। जिस पर समिति ने सर्वसम्मति से 14 फरवरी तक आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया है।


शेयर करें