पेट्रोल पंप पर घटतौली को लेकर हुआ हंगामा, मामला बढ़ता देख पंप संचालक ने मानी गलती

रुडक़ी।  नारसन कस्बे के एक पेट्रोल पंप पर घटतौली को लेकर ग्राहक ने हंगामा कर दिया। बाद में किसान यूनियन से जुड़े लोग भी पहुंच गए। मामला बढ़ता देख पंप संचालक ने गलती मानते हुए इसमें सुधार करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। शुक्रवार को कस्बे के एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी में पेट्रोल भरवाने आए ग्राहक ने तब हंगामा कर दिया जब गाड़ी के पेट्रोल टैंक की क्षमता से ज्यादा पेट्रोल टैंक में भर दिया गया। ग्राहक का आरोप था कि उसकी गाड़ी में पहले से भी पेट्रोल मौजूद था बावजूद उसके टैंक की क्षमता से अधिक पेट्रोल आने का मतलब ही नहीं बैठता। पेट्रोल पंप के सेल्समैन भी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुए जिस पर हंगामा खड़ा हो गया। ग्राहक ने आसपास के ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने गाड़ी से तेल निकलवाया। माप की गई तो तेल कम पाया गया। किसान यूनियन को भी जब इसकी जानकारी मिली तो किसान यूनियन के गढ़वाल महामंत्री अरविंद राठी के नेतृत्व में भाकियू के कार्यकर्ता पेट्रोल पंप पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। बात बढ़ती देख पेट्रोल पंप संचालक ने गलती स्वीकार कर लिखित में भविष्य में ऐसा नहीं होने का आश्वासन दिया, जिस पर मामला शांत हुआ।


शेयर करें