पौड़ी पुलिस ने शुरू की कांवड़ यात्रा की तैयारियां

ऋषिकेश। जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत स्वर्गाश्रम में आयोजित कार्यक्रम के निपटते ही अब पौड़ी पुलिस प्रशासन कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। एसएसपी ने नीलकंठ क्षेत्र का निरीक्षण कर अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को पार्किंग, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मेला क्षेत्र में बाहरी इलाकों के लोगों के सत्यापन को सघन अभियान चलाने को भी कहा। शुक्रवार को एसएसपी श्वेता चौबे नीलकंठ धाम पहुंचीं। उन्होंने गरुड़चट्टी, पीपलकोटी, जिला पंचायत और टैक्सी यूनियन की पार्किंग का जायजा लिया। नीलकंठ चौकी में पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति देखी। कांवड़ यात्रा में यातायात को सुचारू रखने के लिए जिला पंचायत से समन्वय कर वैकल्पिक पार्किंग के इंतजाम कराने के निर्देश दिए। पैदल मार्ग पर पेयजल के इंतजाम और यात्रा मार्गों को भी पीडब्ल्यूडी से बातचीत कर दुरुस्त कराने को कहा। नीलकंठ मार्ग पर पैराफिट, क्रश बैरियर और पुश्तों की मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए। एसएसपी ने राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन से पत्राचार कर पैदल मार्ग पर सशस्त्र वनकर्मियों की तैनाती भी यात्राकाल में कराने के निर्देश दिए। बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह से कांवड़ यात्रा प्रारंभ होने जा रही है। यातायात और सुरक्षा इंतजामों को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को अभी से जुटने को कहा है। यात्रा से संबंधित महकमों से भी पत्राचार के जरिए व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश मातहत अधिकारियों को दिए हैं। मौके पर लक्ष्मणझूला प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं आदि मौजूद थे।

शेयर करें..