पौड़ी में खेल विवि खोलने की उठाई मांग

पौड़ी(आरएनएस)।  युवा कांग्रेस ने खेल विश्वविद्यालय गढ़वाल मंडल पौड़ी में खोलने की मांग उठाई है। युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर युवा कांग्रेस ने खेल विश्वविद्यालय गढ़वाल मंडल पौड़ी में खोलने की मांग उठाई। शुक्रवार को सीएम को भेजे गए ज्ञापन में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ दिनों पहले कैबिनेट बैठक में खेल विश्विद्यालय खोले जाने को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी मिल गयी है और आगामी होने वाले गैरसैंण विधानसभा सत्र में सरकार विधेयक ला रही है। कहा कि यह खेल विश्वविद्यालय का निर्माण गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी में किया जाना चाहिए। पौड़ी में एथलीट खेलों के लिए उचित वातावरण व एशिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित रांसी स्टेडियम, विभिन्न अन्य खेलों के लिए इंडोर भी मौजूद है। ऐसे में अगर खेल विश्वविद्यालय यहां पर खुलता है तो वह खिलाड़ी अपना पठन पाठन भी यहीं से कर पाएंगे और एक बेहतर माहौल खेल के लिए तैयार होगा। पौड़ी से भी अनेक ऐसे खिलाड़ी रहे है जिन्होंने खेल के दम पर अपना लोहा मनवाया है और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। कहा कि गढ़वाल मंडल की हमेशा से उपेक्षा की जाती रही है। उन्होंने खेल विश्विद्यालय को पौड़ी में ही खोलने की मांग उठाई है। ज्ञापन देने में जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष नेगी, जिला सचिव सोनू, विधानसभा अध्यक्ष आयुष भंडारी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल, प्रियांश रावत, अमन नेगी, हिमांशु रावत आदि मौजूद रहे।