पौड़ी: 17 सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

[smartslider3 slider='2']

पौड़ी। लोक सेवा आयोग की कनिष्क सहायक परीक्षा जिले में रविवार को शांतिूपर्वक संपंन हुई। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले में 29 सेंटर बनाए गए थे। जिसमें पौड़ी में 9, कोटद्वार में 8 और श्रीनगर में 12 सेंटर बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण संपंन हुई। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा निपटाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पुलिस जवानों के साथ ही अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी भी कई। परीक्षा के नोडल अधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। जिले में कुल 9201 परीक्षार्थियों में से 7439 ने परीक्षा दी। जबकि 1762 अनुपस्थित भी रहे। बताया कि पौड़ी के 9 परीक्षा केंद्रों में कुल 2532 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 2001 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। श्रीनगर के 12 परीक्षा केंद्रों में 3232 अभ्यर्थियों में से 2661 ने परीक्षा दी। कोटद्वार के 8परीक्षा केंद्रों में 3437 में से 2777 ने परीक्षा दी।

शेयर करें
Please Share this page as it is