पत्नी समेत आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज

रुड़की।  पहले पति को तलाक दिए बिना विवाहिता ने दूसरा निकाह कर लिया। कोर्ट के आदेश पर पत्नी समेत आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली को गांव भडल दोघट बागपत हाल मकान नंबर.12 सती मोहल्ला निवासी वसीम ने बताया कि 5 सितंबर 2019 को तरन्नुम के साथ निकाह हुआ था। निकाह के बाद तरन्नुम को अपने साथ लेकर कोलकाता चला गया था। दंपत्ति के कोलकाता जाने पर तरन्नुम के परिजनों ने एतराज जताया। मनमुटाव होने पर तरन्नुम को लेकर रुड़की आया था। 25 नवंबर 2019 को तरन्नुम का भाई आसिफ घर आया और तरन्नुम को अपने साथ लेकर शामली चला गया था। कुछ समय बाद शामली पुलिस का फोन आया। बताया था कि थाना भवन शामली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि तरन्नुम के परिजनों ने ब्लैकमेलिंग का गैंग बनाया हुआ है। 25 अप्रैल 2019 को आमिर नाम के युवक से भी तरन्नुम का निकाह करवाया गया था। आरोप है कि तरन्नुम और उसके परिजन दबाव बनाकर पांच लाख रुपये देने की मांग कर रहे हैं। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि गांव हसनपुर लुहारी थाना भवन शामली निवासी तरन्नुम, आसिफ, आरिफ, शाहिद, वाहिद, शाइस्ता और मोहल्ला कुरैशिशन गंगोह सहारनपुर निवासी नदीम और मेहताब के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।


शेयर करें