पति की हत्या के प्रयास की फरार आरोपी पत्नी गिरफ्तार

हरिद्वार। प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने के प्रयास के आरोप में फरार चल रही पांच हजार की इनामी आरोपी पत्नी को रानीपुर पुलिस ने यूपी के अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पिछले वर्ष अप्रैल माह में ट्रेवल्स कारोबारी अशोक कुमार गुप्ता निवासी राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल ने कोर्ट के आदेश पर रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसकी देखभाल करने वाले नौकर विवेक विश्नोई के उसकी पत्नी से प्रेम संबंध हो गए थे, जिसके बाद दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची थी। आरोप था कि पत्नी प्रगति गुप्ता ने दूध में नशे की दवाई मिलाकर उसे पिला दी थी, उसके अचेतवस्था में आने के बाद दोनों कार में बैठाकर उसे पथरी रौ पुल से गढ़मीरपुर की तरफ ले गए थे। जहां उसकी पत्नी ने दुपट्टे से उसका गला घोटना चाहा था, जिसका साथ प्रेमी रवि ने भी दिया था लेकिन वह जैसे तैसे बच निकला था।
एसएसपी की तरफ से दोनों आरोपियों पर पांच पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। कुछ दिन पूर्व पुलिस ने आरोपी प्रेमी विवेक विश्नोई उर्फ रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। शनिवार को पुलिस टीम ने आरोपी पत्नी प्रगति गुप्ता निवासी शेर खां सराय नियर सैंट मैरी जिला संभल यूपी को अमरोहा से गिरफ्तार कर लिया। देर रात पुलिस टीम उसे लेकर यहां पहुंची, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी पत्नी को जेल भेज दिया गया।