हरिद्वार: मंदिर से नगदी और सामान चोरी

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव कटारपुर स्थित शिवमंदिर में चोरों ने कुछ नगदी व मंदिर में रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान पुजारी के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। पुलिस ने पुजारी का मेडिकल कराया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार गुरुवार रात कुछ चोर गांव कटारपुर स्थित एक शिवमंदिर में चोरी की नीयत से घुसे और मंदिर में रखे पूजा के बर्तन आदि को इकठ्ठा करने लगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान मंदिर में सो रहे पुजारी की नींद खुल गई तो उसने चोरी का विरोध किया। जिस पर चोरों ने पुजारी के साथ मारपीट की और गल्ले में रखी कुछ नगदी व सामान लेकर भाग निकले। सुबह पुजारी ने यह जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी जुटाई और पुजारी को मेडिकल उपचार के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। फेरुपुर चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। मामले में कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द मामले में खुलासा किया जाएगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!