09/03/2022
पशु क्रूरता के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा

रुड़की। गोवंश को ले जा रहे एक वाहन को पुलिस ने रोककर तलाशी ली। उसमें क्रूरता के साथ गोवंश को भरा गया था। पुलिस ने गोवंश को मुक्त कराते हुए दो आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। लंढौरा चौकी क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी। तभी ग्राम बुककनपुर के निकट एक छोटा वाहन आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसमें गोवंश को क्रूरता के साथ भरा गया था। पुलिस ने आरोपियों के चुंगल से गोवंश को मुक्त कराया और वाहन को भी सीज कर दिया। एसएसआई रफत अली ने बताया कि कांस्टेबल संजय कुमार की तहरीर पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में कवित पाल निवासी हरिपुर कुकड़ा मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश तथा मेहर चंद निवासी सुभाष चौक भोकरहेड़ी थाना भोपा मुजफ्फरनगर बताए गए हैं।