घर में घुसकर दंपति के साथ की गई मारपीट

रुड़की(आरएनएस)। घर में घुसकर दंपति के साथ मारपीट किए जाने तथा जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा भंनेड़ा निवासी अताउर रहमान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ लोग उससे तथा उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। आरोप है कि तीन अप्रैल की शाम को वह अपनी पत्नी नाजमीन के साथ घर में मौजूद था। तभी आरोपी उसके घर में आ घुसे तथा उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें वह तथा उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर जब पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पड़ोसियों ने उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा का कहना है कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद किए गए आरोपियों अकरम शबनम तथा शारीन निवासी ग्राम टांडा भंनेड़ा के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू की गई है।


Exit mobile version