निलंबित कर्मियों की बहाली की मांग को लेकर परिवहन विभाग में कार्य बहिष्कार शुरू

हरिद्वार(आरएनएस)।  उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के आह्वान पर एआरटीओ कार्यालय रोशनाबाद में तैनात कर्मचारियों ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर परिसर में धरना शुरू कर दिया। उनके समर्थन में अन्य विभागों के कर्मचारी भी धरना स्थल पर आए। कर्मचारियों ने सरकार से चार निलंबित कर्मियों की बहाली की मांग की। कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के चलते एआरटीओ कार्यालय में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया। पिछले कई दिनों से परिवहन विभाग के कर्मचारी चार कर्मचारियों के निलंबन को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसी मसले पर कर्मचारियों ने रोशनाबाद एआरटीओ कार्यालय में दो दिन तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार भी किया था लेकिन अभी तक उनकी मांग नहीं मानी गई है। इससे नाराज कर्मचारी मंगलवार को पूर्ण कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन पर उतर आए। कर्मचारियों का कहना है कि आश्वासन के बाद भी परिवहन आयुक्त कार्यालय से निलंबन रद नहीं किया गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version