पर्यटन सीजन के दृष्टिगत रानीखेत में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को कोतवाल ने चलाया अभियान

अल्मोड़ा। बुधवार 07 जून को प्रभारी निरीक्षक रानीखेत अरुण कुमार द्वारा पर्यटन सीजन के दृष्टिगत नगर रानीखेत व मजखाली बाजार क्षेत्र में सुदृढ़/सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण एवं यातायात सम्बन्धी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नगर रानीखेत में केमू स्टेशन से विजय चौक तक यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु दुकान का सामान सड़क किनारे लगाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों एवं नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए भविष्य के लिए सख्त हिदायत दी गई। इसके उपरांत केमू स्टेशन व टैक्सी स्टैण्ड पर टैक्सी यूनियन व केमू बस यूनियन के पदाधिकारियों को साथ लेकर यातायात सम्बन्धी जागरुकता अभियान चलाया गया तथा टैक्सी स्टैण्ड व केमू स्टेशन पर वाहनों को खड़ा करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

error: Share this page as it is...!!!!