
नई टिहरी(आरएनएस)। पंचायती राज व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जौनपुर ब्लॉक के न्याय पंचायत सिया-कैंपटी के रामलीला मैदान में आयोजित शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी। मंत्री ने सिंचाई, लघु सिंचाई, लोनिवि, पंचायती राज विभाग सहित विभिन्न योजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास किया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कैंपटी में आयोजित शिविर में एक सौ 16 करोड़ 95 लाख 98 हजार रुपये की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर टिहरी जिले को सौगात दी। कहा कि 17 दिसंबर से शुरू हुए इस कार्यक्रम में 45 दिनों तक अधिकारी घर पर जाकर ही लोगों की समस्याएं हल करेंगे। इसमें 28 विभागों की ओर से सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने जलागम विभाग के अंतर्गत 1148 करोड़ रुपये की विश्व बैंक पोषित जलवायु अनुकूल बागवानी कृषि परियोजना का शुभारंभ किया गया है। योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 35.25 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। नोडल अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि शिविर में 193 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 88 का मौके पर निस्तारण किया गया। 16 प्रमाणपत्र जारी किए गए, 98 लोगों को विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस मौके पर धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण, सीडीओ वरूणा अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, दायित्वधारी गीता रावत, ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, मंडल अध्यक्ष नरेश पंवार, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा बलवीर राणा मौजूद रहे।

