28/10/2022
पर्यटकों से अभद्रता, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। टेम्पो ट्रैवलर के चालक ने बाइक सवार पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। ग्राम क्यारी पट्टी टिहरी गढ़वाल निवासी मेघ सिंह ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर वह हरिद्वार से पर्यटकों का टेम्पो ट्रैवलर लेकर रामनगर होता हुआ नैनीताल जा रहा था। ग्राम छोई के समीप एक बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी ने पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार किया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बाइक सवार सुरेंद्र सिंह ग्राम चिलकिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।