
नैनीताल(आरएनएस)। बर्फबारी देखने पहुंचे रामपुर के एक पर्यटक की कार पंगोट-किलबरी मार्ग पर मंगलवार रात बर्फ में फिसलकर खाई में गिर गई। गनीमत रही कि वाहन करीब 20 फीट नीचे जाकर खाई के बीच रुक गया और एयरबैग खुलने से पर्यटक की जान बच गई। एसआई दीपक कार्की के अनुसार गंजथाना, रामपुर निवासी उमर शम्सी दोस्तों संग नैनीताल घूमने आया था। बुधवार तड़के करीब चार बजे बारिश व बर्फबारी के बाद वह कार से पंगोट-किलबरी मार्ग पर निकल गया। सड़क पर जमी बर्फ के कारण वाहन फिसल गया और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। उमर की सूचना पर पुलिस और होटल में ठहरे उसके दोस्त भी घटनास्थल पहुंच गए। पुलिस ने युवक को सुरक्षित खाई से बाहर निकाला। इसके बाद वाहन को क्रेन की मदद से खाई से निकाला गया। सड़क पर अत्यधिक फिसलन को देखते हुए फिलहाल मार्ग पर पर्यटक वाहनों और दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।


