परचून की दुकान में पिलाता था शराब, हुआ गिरफ्तार

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के निर्देशन में अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री व नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत दिनांक: 20-09-2020 की रात्रि में हेल्पलाईन नंबर- 112 से थाना कांडा को सूचना मिली की धन सिंह डोबाल द्वारा अपनी परचून की दुकान में अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाई जाती है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष कांडा के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान दिनांक: 21-09-2020 को धन सिंह डोबाल निवासी ग्राम सिलिंगिया, थाना- कांडा, बागेश्वर को अपनी दुकान पर लोगों को शराब पिलाते हुए पाया गया, जिसके कब्जे से लगभग 5 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट विस्की बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर थाना कांडा में उक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किया गया। पुलिस टीम में आरक्षी जीवन चन्द्र पांडे, आरक्षी अशोक कुमार शामिल रहे।