पलायन रोकने में योगदान के लिए महिलाओं को किया सम्मानित

नई टिहरी(आरएनएस)।  उत्तराखण्ड से पलायन रोकने में मातृ शक्ति के महत्वपूर्ण योगदान के लिए सनातन धर्म मन्दिर बैजण गांव में आयोजित महाशिवपुराण सत्संग कथा में क्षेत्र की जागरूक महिलाओं को सम्मानित किया गया। श्री डाण्डा नागराजा धर्म क्षेत्र विकास समिति, सिलसू की चंडीगढ़, पंचकूला, दिल्ली, फरीदाबाद शाखाओं की ओर से क्षेत्र की 13 जागरूक महिलाओं को सम्मानित किया गया। संत सोहम महाराज, विकास समिति अध्यक्ष सुभाष देशवाल, सेनि प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद बिजल्वाण व आचार्य शशिकांत भट्ट ने महिलाओं को शाल व सम्मानचिन्ह प्रदान किए। संत सोहम महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड में आस्था भक्ति यहां की मातृ शक्ति के कारण ही जीवित है। समाजसेवी सुभाष देशवाल ने कहा कि मातृ शक्ति के कारण ही पहाड़ों के गांव खेती, गाय, भजन संगीत से आबाद हैं। कठिन जीवन होते हुए भी अधिकांश मातृ शक्ति ने उत्तराखंड से पलायन नहीं किया है, जो वंदनीय है। श्री डांडा नागराजा सनातन युवा शक्ति जागृति मंच ने पलायन रोकने में मातृ शक्ति की महत्व पूर्ण भूमिका बताई। क्षेत्र की लक्ष्मी देवी, उषा देवी, कुसुम, वीना देवी, सुलोचना, शशि देवी, गायत्री देवी, देवेश्वेरी, पुष्पा देवी, भागीरथी, संतोषी, आनंदी, कलावती, कंचन, प्रभा देवी, मकानी देवी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिपंस मुकेश बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद, विदेश बिजल्वाण, ईश्वरी प्रसाद, मनीष कुकरेती, वीरेंद्र भट्ट, पुष्कर लिंगवाल, पवेंद्र, भगवती प्रसाद नैथानी, नवीन भद्री आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version