टिहरी में गढ़वाली फिल्म श्रीदेव सुमन को बड़े परदे पर देखेंगे दर्शक

टिहरी(आरएनएस)।   टिहरी की राजशाही के खिलाफ अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन की जीवन पर आधारित गढ़वाली फिल्म को टिहरी में लोग बड़े परदे पर देख सकेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष और फिल्म निर्माता ने त्रिहरी सिनेमा के मुख्य गेट पर रिबन काटकर फिल्म को रिलीज किया। नई टिहरी स्थित नगर पालिका के त्रिहरी सिनेमा में शुक्रवार को टिहरी की राजशाही के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन की जीवन पर बनी फिल्म श्रीदेव सुमन का पहला शो शुरू होने से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल और फिल्म निर्माता विक्रम सिंह नेगी पहाड़ी ने श्रीदेव सुमन के चित्र पुष्प कर रिलीज किया। फिल्म के निर्माता ने बताया कि फिल्म बनाने का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को श्रीदेव सुमन द्वारा राजशाही के खिलाफ फूंके गये बिगुल और उनके द्वारा किये गये संघर्ष को बताना है। बताया फिल्म की अधिकांश शूटिंग श्रीदेव सुमन के जौल गांव, सिलोगी, हरिद्वार सहित पांच स्थानों की गई है। कहा प्रधानमंत्री मोदी की बातों से प्रेरणा लेकर उन्होंने श्रीदेव सुमन पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया। श्रीदेव सुमन ने टिहरी की राजशाही के खिलाफ जिस तरह से 84 दिनों तक भूखे रहकर अपने प्राणों की आहुति देकर टिहरी को राजशाही से मुक्ति दिलाई और अमर शहीद हो गये। कहा आज की युवा पीढ़ी को भी जानकारी होनी चाहिए, उनके पूर्वज ऐसे महाक्रांतिकारी थे, जिन्होंने अपना वर्तमान हमारे भविष्य के लिये न्योछावर कर दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि श्रीदेव सुमन टिहरी के जौल गांव निवासी थे, यह हमारे लिये यह गर्व की बात है। उन्होंने लोगों से श्रीदेव सुमन के जीवन पर आधारित फिल्म को देखने की अपील की है। मौके खेम सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, डॉ. प्रमोद उनियाल, देवेन्द्र बेलवाल, रामलाल नौटियाल,लीला मखलोगा, ब्रिज रावत, डॉ.एमआर सकलानी सहित कई लोग उपस्थित थे।


Exit mobile version