रामायण पाठ के साथ रामकुंड में चलाया स्वच्छता अभियान

नई टिहरी। केंद्रीय संस्कृत विवि श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर, देवप्रयाग के छात्र-छात्राओं ने भगवान की राम की तपस्थली रामकुंड में स्वच्छता अभियान चलाकर गंगा की सफाई की। छात्र-छात्राओं ने राम नवमी पर्व पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं द्वारा छोड़े गए कूड़े को यहां एकत्र किया।
शुक्रवार को पौडी़ जिला प्रशासन की पहल पर ‘नमामि गंगा’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने गंगा से पॉलीथिन, गंदे कपड़े और प्लास्टिक व लकड़ियों को निकाला। इस मौके पर परिसर निदेशक प्रो. पीवीबी सुब्रहमण्य की अगुवाई में गंगा आरती व वाल्मीकि रामायण पाठ भी किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुरेश शर्मा ने स्वयं सेवियों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलायी। निदेशक प्रो. सुब्रह्मण्यम ने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को छात्र छात्राएं रामकुंड घाट पर गंगा आरती से पहले सफाई करेंगे। कार्यक्रम में यजमान की भूमिका में आचार्य द्वितीय वर्ष के छात्र अनिल भट्ट रहे। इस अवसर पर डॉ. अंकुर वत्स, डॉ. दिनेशचन्द्र पाण्डेय, डॉ. वीरेन्द्र सिंह बर्त्वाल आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version