लंबगांव क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता से लोगों में दहशत
नई टिहरी(आरएनएस)। प्रतापनगर की लंबगांव नगर पंचायत क्षेत्र और बौसाड़ी में गुलदार की सक्रियता से लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में लगातार गश्त किए जाने और गुलदार को पकड़ने की मांग की है। नगर पंचायत क्षेत्र लंबगांव के आसपास इन दिनों गुलदार की लगातार सक्रियता बनी है। गुलदार के कई घरों आसपास दिखाई देने से ग्रामीणों में खौफ बना हुआ है। बौसाड़ी गांव निवासी त्रेपन सिंह का कहना है कि, बीते रविवार सायं उन्हें अपने घर के पास रास्ते में गुलदार दिखाई दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार वहां भाग निकला। बताया कि, बीते वर्ष गुलदार ने हमला कर एक ग्रामीण को अपना निवाला बना लिया था। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वहीं रेंजर हर्षराम उनियाल ने कहा कि गुलदार की सक्रियता देखते हुए विभाग की ओर से क्षेत्र में गश्त की जाएगी। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने और देर शाम तक घर से बाहर न रहने की अपील की है।