हल्द्वानी गोलापार स्टेडियम के बाढ़ सुरक्षा कार्यों को मिली मंजूरी

देहरादून(आरएनएस)।   हल्द्वानी गोलापार स्टेडियम के बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता वाली व्यय वित्त समिति ने मंजूरी दी। 36.82 करोड़ की लागत से बाढ़ सुरक्षा के कार्य किए जाएंगे। मुख्य सचिव ने बाढ़ सुरक्षा के कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता को गंभीरता से लेने की सख्त हिदायत दी। सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई व्यय वित्त समिति की बैठक में हल्द्वानी के गोलापार स्थित इन्दिरा गांधी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स स्टेडियम के बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का प्रस्ताव रखा गया। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण गोला नदी में आई बाढ़ के पानी के साथ आए मलबे, आरबीएम और पत्थर स्टेडियम के पास जमा हो गए हैं। नदी के बहाव स्टेडियम की ओर होने के कारण स्टेडियम की तलहटी में कटाव होने से स्टेडियम की काफी भूमि कटकर नदी में बह गई है। इससे भविष्य में स्टेडियम के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में स्टेडियम की सुरक्षा को बाढ़ सुरक्षा के कार्यों का समयबद्धता से एवं गुणवत्तापूर्ण होना आवश्यक है। 36.82 करोड़ की लागत से काम किया जाएगा। बैठक में टिहरी गढ़वाल के भिलंगना के बूढ़ाकेदार में धर्मगंगा नदी के बांये तट और बालगंगा नदी के दायें तट पर बाढ़ सुरक्षा कार्यों को भी सैद्धान्तिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई। सीएस रतूड़ी ने कहा कि अतिवृष्टि एवं बादल फटने से टिहरी गढ़वाल के भिलंगना के बूढ़ाकेदार में धर्मगंगा नदी के बांये तट और बाल गंगा नदी के दायें तट पर मलबा, पानी आने से क्षेत्र की दुकानों, आवासीय भवनों, सड़कों को नुकसान पहुंचा था। भविष्य में भी नुकसान की सम्भावना बनी हुई है। 17.06 करोड़ से बाढ़ सुरक्षा के काम किए जाएंगे। बाढ़ सुरक्षा के इन कार्यों को समयबद्धता से पूरा किया जाए। बैठक में विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version