पक्षियों के रंग बच्चों के संग कार्यक्रम के तहत लगी बर्ड वाचिंग प्रदर्शनी

पौड़ी। एक्शन एंड रिसर्च फॉर कन्जरवेशन इन हिमालयाज संस्था द्वारा पक्षियों के रंग बच्चों के संग कार्यक्रम के तहत जीआईसी पौड़ी में बर्ड वाचिंग प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में पहुंचे विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को प्रदेश में पाए जाने वाली विभिन्न पक्षियो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मंगलवार को जीआईसी पौड़ी में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में सीखने की ललक पैदा होती है। संस्था के फाउंडर ट्रस्टी प्रतीक पंवार ने बताया कि छात्र-छात्राओं को प्रदेश में पाए जाने वाले पक्षियो के रहन-सहन के साथ ही विभिन्न तकनीकी जानकारी दी। कहा कि छात्र-छात्राओं को पक्षियो के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। कहा कि शिक्षा विभाग के सहयोग से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसके तहत तीन दिनो तक स्कूली बच्चो को इन पक्षियो के बारे में तकनीकी जानकारियां दी जाएंगी। कहा कि उनकी संस्था साल 2008 से पक्षियो के संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम कर रही है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि हर साल इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हुए छात्र-छात्राओ को पक्षियो के संरक्षण को लेकर जागरूक किया जाए। प्रदर्शनी में जीआईसी, जीजीआईसी, सविम तिमली, एमआईसी, बीआर मॉर्डन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य शिक्षाधिकारी डा.आनंद भारद्वाज, डीईओ बेसिक शिवपूजन सिंह, जीआईसी के प्रधानाचार्य बिमल बहुगुणा आदि शामिल थे।


शेयर करें