ऑनलाइन ट्रेडिंग से कमाई के झांसे में साइबर ठगों के जाल में फंस गंवाए 9.10 लाख

देहरादून(आरएनएस)।  शेयर ट्रेडिंग कर कमाई के झांसे में एक व्यक्ति 9.10 लाख रुपये गंवा बैठे। साइबर ठगों ने पीड़ित को अपने जाल में फंसाकर एक एप के जरिए रकम लगाई। ऑनलाइन पीड़ित को काफी लाभ दिखाया गया। जब ट्रेडिंग की रकम निकालने की कोशिश की तो धोखाधड़ी का पता लगा। बुजुर्ग की तहरीर पर पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित डॉ. दिप्तार्क दासगुप्ता की तहरीर पटेलनगर पुलिस थाने में साइबर ठगी का केस दर्ज किया गया है। तहरीर में कहा कि बीते जुलाई के अंतिम सप्ताह में उनकी मुलाकात व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति हर्ष गोयनका से हुई। जिसने खुद को फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट का सदस्य बताया। हर्ष ने खुद को सेबी के तहत पंजीकृत बताया और उन्हें शेयर मार्केट में निवेश के टिप्स देने लगा। शुरुआत में हर्ष ने दिप्तार्क से उनके खुद के रिटेल निवेशक खाते के जरिए शेयर खरीदने को कहा। बाद में उसने उन्हें एक ग्रुप दीपक एचएनआई स्टीयरिंग ग्रुप 69 में शामिल होने के लिए कहा। जिसका दावा था कि इसे कैपिटल माइंड के संस्थापक दीपक शेनॉय द्वारा मेंटॉर किया जाता है। इसके बाद हर्ष ने दिप्तार्क को एक ऐप के जरिए आईपीओ शेयंर खरीदने की सलाह दी। दिप्तार्क ने पांच सितंबर से तीन अक्टूबर के बीच कई बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए और विभिन्न खातों में पैसे भेजे। इन खातों में श्री साईं लक्ष्मी एंटरप्राइज, तरक नाथ साड़ी सेंटर, फिनेट ट्रेडिंग हब, और अन्य के नाम से बैंक खाते शामिल थे। कुल मिलाकर उन्होंने लाखों रुपये इन खातों में स्थानांतरित किए। सितंबर के अंतिम सप्ताह में जब दिप्तार्क ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो ऐप ने पैसे वापस नहीं दिए। इसके बाद हर्ष ने उनसे कैपिटल गेन टैक्स और संस्थागत सीट रिजर्वेशन फीस के नाम पर और पैसे मांगे। दिप्तार्क को तब यह महसूस हुआ कि यह एक धोखाधड़ी है। तब उन्होंने उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर भी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस को तहरीर दी तो उस पर केस दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version