स्मैक तस्करी में दो बाइक सवार गिरफ्तार

विकासनगर। धर्मावाला पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में दो बाइक सवारों को गिरफ्तार किया है। धर्मावाला चौकी इंचार्ज दीपक मैठाणी रविवार रात को सहारनपुर रोड पर गश्त कर रहे थे। तभी दो बाइक सवार पीर की मजार के समीप संदिग्ध हालत में दिखे। पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया तो वे भागने लगे। जिस पर पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया। आरोपी सुनील पुत्र गौरव निवासी चकराता और यशपाल पुत्र शाइबू निवासी चकराता के पास से 6.40 ग्राम स्मैक बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी धर्मावाला दीपक मैठाणी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है।


Exit mobile version