पढ़ाई छोड़ छात्राओं ने क्लस्टर योजना के विरोध में रैली निकाली

पिथौरागढ़(आरएनएस)। जिले में क्लस्टर योजना के विरोध में अभिभावकों के साथ अब बच्चे भी सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं। कनालीछीना जीजीआईसी की छात्राओं ने पढ़ाई छोड़ क्लस्टर योजना के खिलाफ बाजार में रैली निकाली। आक्रोशित छात्राओं ने कहा कि उन्हें क्लस्टर विद्यालय नहीं चाहिए। उन्होंने सरकार से जीजीआईसी को योजना के तहत अन्य किसी विद्यालय में समायोजित न किए जाने की मांग की है। कनालीछीना में शिक्षक-अभिभावक संघ के नेतृत्व में छात्राएं एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए बाजार में रैली निकाली। इस दौरान छात्र-छात्राओं और अभिभावक हेमा कापड़ी, विमला देवी, रेखा देवी, पूजा देवी, ममता देवी, जानकी देवी सहित अन्य लोगों ने कहा कि सरकार क्लस्टर विद्यालय के नाम पर सरकारी स्कूलों को बंद करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि क्लस्टर विद्यालय में पढ़ने के लिए बच्चे कैसे रोजाना दस से 15 किमी की दूरी तय करेंगे। उन्होंने कहा योजना के नाम पर न शासन-प्रशासन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इससे निजीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। अभिभावकों ने कहा कि अगर जीजीआईसी को क्लस्टर योजना से नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे।