ऑनलाइन मिल सकेगी होम आइसोलेशन की अनुमति

देहरादून। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को बड़ी राहत दी है। अब संक्रमण के बाद होम आइसोलेशन की अनुमति ऑनलाइन मिल सकेगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर होम आइसोलेशन का लिंक जारी किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन संक्रमित व्यक्तियों को स्वास्थ्य के अनुसार चिकित्सालय में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है, ऐसे व्यक्ति जिला प्रशासन की वेबसाइट https://dsclservices.org.in/self-isolation.php रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक अब तक होम आइसोलेशन के लिए संबंधित व्यक्ति को व्हाट्सएप पर एक प्रपत्र दिया जाता था। इसका प्रिंट निकालकर इसे भरना होता था और फिर व्हाट्सएप पर ही इसकी अनुमति प्रदान की जाती थी। इस प्रक्रिया में नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। कई दफा लोग अनुमति लेने से भी कतराते थे। लिहाजा, पुरानी प्रक्रिया को समाप्त कर ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इसमें व्यक्ति के मोबाइल पर ही अनुमति मिल जाएगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!