ऑनलाइन किया जा सकेगा आरएलवीडी और एसवीडीएस सिस्टम से कटे चालान का भुगतान

देहरादून। इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट के तहत शहर में स्थापित आरएलवीडी और एसवीडीएस सिस्टम से कटे चालान का भुगतान अब ऑनलाइन किया जा सकेगा। इसका सबसे अधिक फायदा अन्य राज्यों के उन वाहन चालकों को होगा, जिनका देहरादून से गुजरते वक्त यातायात नियमों के उल्लंघन में चालान कट गया है। ऐसे लोग अब घर बैठे भुगतान कर सकते हैं। चालान के ऑनलाइन भुगतान के लिए सोमवार को पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक से एमओयू साइन किया। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि वर्तमान में यातायात पुलिस की ओर से मैनुअल रूप से वाहन स्वामी का नाम पता ज्ञात कर उस पते पर नोटिस भेजे जा रहे हैं। उसके बाद ही वाहन चालक को चालान की जानकारी हो पाती है। इसके बाद भी उसे भुगतान के लिए ट्रैफिक पुलिस के कार्यालय तक आना पड़ता है। ऐसी स्थिति में दूर-दराज प्रदेशों के वाहन चालकों के लिए इन चालानों के भुगतान का ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध न होने से प्राय: असमंजस की स्थिति बनी रहती है। इस समस्या के समाधान के लिए आधुनिकीरण के तहत चालानों के भुगतान के लिए यातायात पुलिस की ओर से अलग से नई बेवसाइट dehraduntrafficpolice.uk.gov.in विकसित करवाई गई। जिसमें वाहन चालकों के लिए भुगतान का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। इस व्यवस्था को शुरू करने के लिए डीआइजी व भारतीय स्टेट बैंक एजीएम गगन कुमार के बीच एमओयू साइन किया गया। इस तरह देहरादून शहर में आइटीएमएस सिस्टम से प्रतिदिन हो रहे रेड लाइट जंप और ओवर स्पीड के चालानों की वाहन स्वामियों को एसएमएस से सूचना उपलब्ध हो जाएगी। साथ ही भुगतान की प्रक्रिया का लिंक भी एसएमएस से मिल जाएगा, जिसका प्रयोग करते हुए वाहन चालक घर बैठे भुगतान कर सकेंगे।