ऑनलाइन कार्यशाला में दी उत्तराखंड की संस्कृति की जानकारी



विकासनगर। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय त्यूणी के छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन कर उत्तराखंड की संस्कृति की जानकारी दी गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न प्रस्तुतियां भी दी।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. राजेश कुमार ने छात्रों को बताया कि किसी भी क्षेत्र की संस्कृति क्षेत्र और समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण घटक होती है। सांस्कृतिक विरासतें हमें संयम और नैतिकता का पाठ पढ़ाती हैं। उन्होंने उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृति, रीति रिवाज, खान पान की जानकारी देते हुए कहा कि संस्कृति का संरक्षण और प्रचार प्रसार युवाओं का पहला कर्तव्य है। इसके साथ ही प्राचार्य डा. अंजना श्रीवास्तव, डा. सतीश चंद्र, मंजू गौतम, डा. मीनाक्षी कश्यप, चमन कुमार, डा. पवन कुमार, डा. अजय वर्मा, आशीष बिजल्वाण, शर्मिला आदि ने भी छात्र-छात्राओं को गढ़वाल, कुमाऊं के लोक गीत, लोक नृत्य और रीति रिवाजों की जानकारी के साथ संस्कृति के विभिन्न पहलुओं की जानकारी मुहैया कराई।
