ऑनलाइन ग्रीन टी मंगाने के झांसे में गंवाए 28 हजार

देहरादून। ऑनलाइन ग्रीन टी मंगवाने में महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि असमा उसमानी निवासी नामदेव कॉलोनी ने तहरीर दी। बताया कि उन्होंने अमेजन साइट पर ग्रीन टी आर्डर की थी। वह आठ से 12 जुलाई के बीच आनी थी। इस बीच आर्डर नहीं आया। 13 जुलाई को ट्रैक किया। डीसीटीसी साइट पर सपंर्क के लिए इंटरनेट पर नंबर ढूंढा। एक नंबर पर संपर्क किया तो बताया गया कि आर्डर रोक दिया गया है। डिलीवरी एक्टिवेट करने के लिए दो रुपये का भुगतान करना है। भुगतान के लिए पीड़िता को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। लिंक डाउनलोड कर भुगतान की जानकारी डाली। आरोप है कि इसके बाद उनके खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 28 हजार रुपये कट गए। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर करें..