ऑनलाइन दुल्हन की तलाश में लग गई 4 लाख की चपत

हल्द्वानी(आरएनएस)।  एक युवक को जीवन साथी वेबसाइट पर दुल्हन तलाशना महंगा पड़ गया। साइबर अपराधियों ने लिंक भेजकर युवक से खाते की व्यक्तिगत जानकारियां मांग ली। जिस कारण युवक से चार लाख की ठगी हो गई। हालांकि पुलिस ने कुछ रकम होल्ड भी कराई है, लेकिन अभी तक पीड़ित को यह रकम नहीं मिल सकी। गौजाजाली उत्तर बरेली रोड निवासी पीड़ित ने बताया कि इस वर्ष की शुरुआत में उसने अपने मोबाइल पर जीवन साथी डॉट कॉम का एक महीने का सब्सक्रिप्शन लिया था। वह अपनी शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहा था। एक माह बाद सब्सक्रिप्शन खत्म हो गया। उसे दोबारा सब्सक्रिप्शन लेना भी नहीं था, लेकिन फिर भी उसके खाते से पैसे कट गए। पीड़ित ने बताया कि उसने फौरन अपने मोबाइल से एप्लीकेशन डिलीट कर दी और गूगल से जीवन साथी डॉट कॉम का कस्टमर केयर नंबर निकाला। गूगल से जो नंबर उसे मिला, उस पर पीड़ित ने फोन किया। फोन पर उसे पैसे वापसी का भरोसा देते हुए व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और उस पर अपना विवरण भरने को कहा। नाम-पते के साथ पीड़ित ने लिंक में बैंक का विवरण भर दिया। विवरण भरते ही उसके खाते से दो बार में साढ़े 4 लाख रुपये कट गए। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले में अज्ञात पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version