कार दुर्घटना में अल्मोड़ा निवासी फार्मासिस्ट की मौत

नैनीताल। सोमवार सुबह दुखद खबर उत्तराखंड के जनपद नैनीताल से सामने आई है जहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार चालक के शव को बरामद कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरना चौकी पुलिस को सोमवार सुबह लगभग 7:00 बजे गरमपानी के पास एक कार नदी में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुँची पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर स्थानीय लोगों की मदद से शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। रविवार देर रात अल्मोड़ा निवासी कमल कुमार वर्मा (47) हल्द्वानी से अल्मोड़ा लौट रहे थे। गरमपानी के जडमिला क्षेत्र में उनकी कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। देर रात भारी बारिश के चलते दुर्घटना की जानकारी नहीं मिल सकी। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने खैरना पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। मृतक की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के अनुसार रात 10 बजे उनकी कमल से अंतिम बार बात हुई थी। घर नहीं पहुंचने पर परिजन उनकी खोजबीन में जुटे हुए थे। उन्होंने बताया कि कमल गणाई गंगोली में फार्मासिस्ट पद पर तैनात थे। वह निजी काम के लिए हल्द्वानी गए थे। चौकी प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी होगी, लेकिन कार दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version