ओमपुल पर डूबे गाजियाबाद के छात्र का शव मिला

[smartslider3 slider='2']

हरिद्वार। वीडियो बनाने के फेर में गंगनहर में डूबे गाजियाबाद के छात्र का शव गुरुवार को बिशनपुर कुंडी पथरी क्षेत्र से गंगा में मिला। पथरी पुलिस ने शव को गंगा से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना 18 फरवरी को वीवीआईपी डामकोठी के पास ओमपुल पर घटी थी। गाजियाबाद यूपी से पांच दोस्त यहां पहुंचे थे। सभी ओमपुल गंगा घाट पर नहा रहे थे। इसी दौरान आयुष पटवाल 17 वर्ष पुत्र अनूप सिंह पटवाल निवासी प्रताप विहार गाजियाबाद यूपी ने पुल से छलांग लगाई थी। उसके दोस्त मोबाइल से उसकी वीडियो बना रहे थे, लेकिन कुछ दूर तक तैरने के बाद वह डूब गया था। उसके डूबने का घटनाक्रम मोबाइल फोन में कैद हुआ था। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जल पुलिस की मदद से उसकी तलाश कीख् लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। एसएसआई अनिल चौहान ने बताया कि छात्र का शव गुरुवार को विशनपुर कुंडी से बरामद हुआ। परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। आयुष देहरादून में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहा था।

शेयर करें
Please Share this page as it is